मुरैना
नेहरू युवा केन्द्र मुरैना द्वारा बरीपुरा युवा मण्डल के सहयोग से बरीपुरा गाॅव में संत स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। 12 जनवरी से 19 जनवरी 2021 तक चलने वाले राष्ट्रीय युवा सप्ताह का शुुभारंभ विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी राकेश सिंह तोमर, संतोष सिंह, कोक सिंह सहित गाॅव के सभी सदस्य, युवा मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित थे। नेहरू युवा केन्द्र के लेखाधिकारी दिलीप सुमन ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं 12 से 19 जनवरी 2021 तक होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला।   
    
कार्यक्रम में राकेश सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि उठो जागो और तब तक मत रूको, जब तक लक्ष्य पूरा न हो जाये। सभी भारतवासियों विशेषकर युवाओं के लिए यह प्रेरणा का महामंत्र है, जिन्हें शिक्षा और संपर्क के जरिये नये भारत का निर्माण करना है। भारत युवाओं का देश है, युवाओं की तरक्की पर अग्रसर है। स्वामी विवेकानंद जी ने व्यक्ति एवं चरित्र निर्माण मिशन का उल्लेख करते हुये कहा कि व्यक्ति निर्माण ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। मेरा काम ही व्यक्ति और चरित्र निर्माण का है। स्वामी विवेकानंद चाहते थे कि शिक्षा का उद्देश्य ही जीवन निर्माण व्यक्ति निर्माण और चरित्र निर्माण होना चाहिए। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन श्यामसुन्दर ने किया।

Source : Agency